1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों उत्तर दीजिए । 5m
वहाँ वह सूर्य है जो चमकता है । तो सूर्य आखिर है क्या ? वेदों में इसे एक पहिएवाले सुनहरे रथ पर सवार देवता कहा गया है , जिसे सात शक्तिशाली घोड़े पलक झपकते ही 364 लीग की रफ़्तार से दौड़ा कर ले जाते हैं । वह अपने रथ पर सवार होकर आसमान में घूमता रहता है और संसार की हर गतिविधि पर नज़र रखता है । किसने इसे बनाया , जिस पर धरती पर मौजूद जीवन पूरी तरह से निर्भर है ? क्या यह मरता हुआ विशाल तारा है या कोई वैज्ञानिक चमत्कार या वाकई सूर्य देवता हैं जो वेदों की साकार आत्मा हैं और जो त्रिदेव का प्रतिनिधित्व करता है - दिन में ब्रह्मा , दोपहर में शिव और शाम में विष्णु । भारतीय पौराणिक गाथाओं के अनुसार , सूर्य के माता - पिता थे - अदिति और कश्यप । अदिति के आठ बच्चे थे । आठवाँ बच्चा अंडे की शक्ल का था । इसलिए उसका नाम रखा मार्तंड यानी मृत अंडे का पुत्र और उसका परित्याग कर दिया । वह आसमान में चला गया और खुद को वहाँ महिमामंडित कर लिया । दूसरा किस्सा यह है कि , अदिति ने एक बार अपने पहले सात पुत्रों से कहा कि वे ब्रह्मांड का सृजन करें । किंतु वे इसमें असमर्थ रहे । क्योंकि वे सिर्फ जन्म को जानते थे , मृत्यु को नहीं । जीवन चक्र स्थापित करने के लिए अमरत्व की ज़रूरत नहीं थी , सो अदिति ने मार्तंड से कहा । उन्होंने फ़ौरन दिन और रात का सृजन कर दिया , जो जीवन और मृत्यु के प्रतीक थे ।
प्रश्रः 1 . मार्तंड द्वारा दिन और रात के सृजन का क्या उद्देश्य था ?
प्रश्नः 2 . ' पौराणिक ' ' अमरत्व ' में प्रयुक्त प्रत्यय और मूल शब्द बताइए ? प्रश्न : 3 . वेदों में सूर्य का वर्णन किस तरह किया गया है ?
प्रश्रः 4 . भारतीय पौराणिक गाथाओं के अनुसार सूर्य क्या है ?
प्रश्नः 5 . सूर्य के संबंध में प्रचलित किस्से के आधार पर सूर्य के महिमामंडन का कारण क्या है ?
Answers
Answered by
0
bensin
jdibkou
idhilgun.
ihhgy
Explanation:
nonton
Similar questions
Social Sciences,
4 months ago
English,
4 months ago
Math,
8 months ago
Computer Science,
1 year ago
Math,
1 year ago