Hindi, asked by ishusherawat, 6 months ago

1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
उपन्यास, कहानियों में सुंदर नाक को 'सुतवा नाक' कहा जाता है। ऊँची और दीर्घ नाक का तुलना कुल्हाड़ी से की।
और सकोमल नासिका को भेड़ की-सी नाक की संज्ञा दी जाती है। नाक शरीर का सबसे अधिक महत्वपूर्ण अंग है।
देखें, तो यह बात अपने आप सिद्ध हो जाएगी कि हाथ, पाँव, मुंह, कान, आँख आदि में सबसे ऊंचा स्थान नाक ।
अगर आँख आ जाए या चली जाए, तो ऐसी स्थिति में काला चश्मा लगाया जा सकता है। कान कट फट जाए.)
पहनकर छिपाया जा सकता है, लेकिन अगर कहीं नाक कट जाए, तो चेहरा रेगिस्तान की तरह एकदम सपाट तथा
पाट नजर आएगा। हालांकि प्लास्टिक सर्जरी द्वारा उसका इलाज हो सकता है, परंतु वह इतना महंगा पड़ेगा।
कुछ लोग नाक पर मक्खी तक नहीं बैठने देते। बहुत से ऐसे भी होते हैं कि जब वे कुंभकर्ण की भांति सोते
नक्कूशाह को भी नानी याद आ जाएगी।
नक्कारे सो बजती है। कई लोगों की नाक के नीचे कुछ भी होता रहे, पर ये दीन-दुनिया से बेखबर बने रहते हैं। एस र
कमी नहीं, जो दूसरों को नाक नचाते हैं। किसी की नाक पर दे मारना भी कई लोग अपनी शान समझते हैं। कार
नाकदार होते नहीं, पर बनते हैं। खैर, जो भी हो, नाक रहने में ही भलाई है। नाक न होती, ती खुशबू और बाय
रह जाना नाक के अभाव में चंदन, कपूर, इत्र-फुलेल आदि सब बेमानी हो जाते। असली हींग और देसी घी ही पता
शरीर का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग कौन-सा है?
(4) नाक रहने में ही भलाई क्यों है?
नाब न होती तो क्या होता।​

Answers

Answered by Anonymous
54

Answer:

the atmosphere is consist of biosphere lithosphere

Answered by Anonymous
8

Answer:

4) नाक रहने में ही भलाई क्यों है?

नाब न होती तो क्या होता।

नाक शरीर का सबसे अधिक महत्वपूर्ण अंग है।

देखें, तो यह बात अपने आप सिद्ध हो जाएगी कि हाथ, पाँव, मुंह, कान, आँख आदि में सबसे ऊंचा स्थान नाक ।

कहानियों में सुंदर नाक को 'सुतवा नाक' कहा जाता है। ऊँची और दीर्घ नाक का तुलना कुल्हाड़ी से की।

और सकोमल नासिका को भेड़ की-सी नाक की संज्ञा दी जाती है|

Similar questions