Hindi, asked by melissashetty81, 1 month ago

1- निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
कल्पित आख्यान ओं का, जिन्होंने भारत की जनता को विभाजित कर रखा था, पूर्ण विवेचन कर, एक एक करके उन्हें नष्ट
जैसा कि उनके प्रवचनों में था. दयानंद जी ने अपनी पुस्तक में भी विभिन्न धार्मिक संप्रदायों और मतों में पाए जाने वाले कपोल
कर दिया । स्वामी जी के तर्क सटीक और प्रचारक होते थे। स्वामी दयानंद पुस्तक के उपसंहार में कहते हैं, " मैं ऐसे धर्म में
विश्वास करता हूं जो सार्वभौमिक सिद्धांतों पर आधारित हो और जो समय की कसौटी पर खरा उतरे। इसी कारण यह धर्म
बाकी सभी संकीर्ण धर्मों की कमजोरियों में अवगुणों से परे है.
में किसी भी धर्म का समर्थन नहीं करता । किसी भी घर में
जो कुछ भी आपत्तिजनक किया झूठ है वैसा ही रहेगा। चाहे उसे मानने वाला कोई भी व्यक्ति हो या देश हो
आदर्श मानव के विषय में स्वामी जी का दृष्टिकोण था, केवलउसे ही मनुष्य कहा जा सकता है जो विचारशील हो व दूसरों के
प्रति भी वैसा ही महसूस करें जैसा तो अपने लिए करता है, जो अन्याय का अनुमोदन ना करता हो एवं केवल सदगुण व सत्य
का सम्मान करता है।
1 स्वामी दयानंद के प्रवचन और उनकी पुस्तकों में क्या समानता थी
क धार्मिक कुरीतियों पर चोट
ख-धार्मिक कुरीतियों का समर्थन
ग भारतीय जनता में फूट डालने वाले आख्यान ओं का खंडन
2 स्वामी दयानंद कैसे धर्म में विश्वास करते थे?
क जो सार्वभौमिक सिद्धांत पर आधारित हो
ख- सार्वभौमिक सिद्धांत पर आधारित हो तथा समय की कसौटी पर खरा उतरे
ग- जो धर्मों के प्रति संकीर्ण हो
स्वामी जी आदर्श मानव किसे मानते थे?
क- जो विचारशील हो
ख- जो सदगुणों वह सत्य का सम्मान करता हूं, अन्याय का साथ ना देता हूं
ग-उपर्युक्त सभी
4- भारतीय जनता के एकजुट ना रहने का निम्नलिखित में से क्या कारण था?
क. संप्रदायम के कपोल कल्पित आख्यान
ख धार्मिक संप्रदायों का तर्कपूर्ण विवेचन
ग- धार्मिक संप्रदायों के सटीक तर्क
5- समर्थन का विलोम होगा-
क. परिवर्तन
ख-विरोध
ग-मंथन​

Answers

Answered by pavanpandey537
5

Answer:

Answer:1.ग》 भारतीय जनता में फूट डालने वाले आख्यान ओं का खंडन ।

Answer:1.ग》 भारतीय जनता में फूट डालने वाले आख्यान ओं का खंडन ।2.क 》जो सार्वभौमिक सिद्धांत पर आधारित हो ।

Answer:1.ग》 भारतीय जनता में फूट डालने वाले आख्यान ओं का खंडन ।2.क 》जो सार्वभौमिक सिद्धांत पर आधारित हो ।3.ग》उपर्युक्त सभी ।

Answer:1.ग》 भारतीय जनता में फूट डालने वाले आख्यान ओं का खंडन ।2.क 》जो सार्वभौमिक सिद्धांत पर आधारित हो ।3.ग》उपर्युक्त सभी ।4.क》संप्रदायम के कपोल कल्पित आख्यान ।

Answer:1.ग》 भारतीय जनता में फूट डालने वाले आख्यान ओं का खंडन ।2.क 》जो सार्वभौमिक सिद्धांत पर आधारित हो ।3.ग》उपर्युक्त सभी ।4.क》संप्रदायम के कपोल कल्पित आख्यान ।5.ख 》विरोध ।

Similar questions