Hindi, asked by revathiganesh456, 2 months ago


1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर
दीजिए-

मनुष्य को सदा मुस्कुराते और हंसते रहना चाहिए। हंसने - मुस्कुराने से तनाव दूर होता है ।
दिमागी संतुलन बना रहता है । अस्थिर दिमाग को शांति शांति मिलती है और मन में
सकारात्मक विचार आते हैं । खिलखिला कर हंसना पूरे शरीर के लिए अच्छा व्यायाम है।
इससे शरीर की मांसपेशियां खुल जाती है । फेफड़े ऑक्सीजन से भर जाते हैं और खून का
प्रवाह भी बढ़ जाता है । शरीर के भीतर नई ऊर्जा का संचार होने लगता है। उदासी जो
दिमाग की बीमारी है ,हंसने से डर कर भाग जाती है। इस तरह हंसना तन तथा मन दोनों
के लिए ही फायदेमंद है। तभी तो सुबह- सवेरे पार्को में हजारों लोग छोटे-छोटे घेरे बनाकर
हा- हा करते हंसते नजर आते हैं। आजकल हंसने को चिकित्सा के तौर पर भी इस्तेमाल
किया जाता है। धरती पर मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो मुस्कुरा और हंस सकता है तो फिर
क्यों न कुदरत की इस नियामक का मजा ले। आओ , हंसे और हंसाएं ।

1. हंसने - मुस्कुराने से क्या होता है?

2. खिलखिला कर हंसना किस तरह एक अच्छा व्यायाम है ?

3. सुबह - सवेरे हजारों लोग पार्को में क्या करते नजर आते हैं?

4. मनुष्य ऐसा क्या कर सकता है, जो बाकी प्राणी नहीं कर सकते?

5. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।

Answers

Answered by dharmalsoren0
2

Kiran Sapna #tag bhav shabd

Similar questions