Hindi, asked by dewasikushal889, 1 month ago

1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 5x1-5m शिक्षित व्यक्ति ही अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रगति के अवसर प्रदार करता है । शिक्षा की उपयोगिता को समझते हुए भारत सरकार ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इस और काफी ध्यान दिया । गाँव-गाँव में विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा गया । फिर भी वांछित प्रगति नहीं हो सकी क्योंकि बहुत से लोग उस उम्र के दौर से निकल चुके थे जो पढ़ने की उम्र होती है। इसलिए प्रौढ़ शिक्षा सह शिक्षा एवं अनौपचारिक शिक्षा केंद्र भी खोले गए । लेकिन अभी भी स्थिति उतनी अच्छी नहीं है जितनी होना चाहिए देश साक्षर होकर प्रगति कर सकता है । इस सत्य को समझने में देरी करना उचित नहीं । युवा देश के कर्णधार है. अतः उनका कर्त्तव्य बनता है कि वही साक्षरता के इस पुनीत अभियान को आगे बढ़ाएँ । वे निश्चित कर ले कि वे सभी लोग जो अभी निरक्षर है उन सबको अक्षर ज्ञान करवाना है. जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके और यह भी जान सके कि देश द्वारा बनाई गई नीतियाँ उनके अपने व देश से किस प्रकार संबंधित है। वे अपने अधिकार जाने व अपने कर्तव्य के विषय में भी जागरूक हो इसलिए युवकों को याद रखना होगा- “साक्षरता का है जो प्रवासी वही है सच्चा भारतवासी` अतः समय रहते ही पढ़ने-लिखने में तत्परता दिखानी चाहिए तभी सही अर्थों में हम भारतवासी कहलाएँगे तथा जो साक्षर है उन्हें सभी को साक्षर बनाने का प्रण लेना होगा। `​

Answers

Answered by bhaveshvia25id
0

Answer:

gffggf

Explanation:

gccfghfghjffghdryethdrggdyh

Similar questions