1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
22 जून सन 1897 की बात है, पूना में विक्टोरिया का 60वें राजदरबार का उत्सव मनाया जा रहा था। कमिश्नर रेण्ड समारोह से लौट ही रहे थे कि एकाएक 'धड़ाम' शब्द हुआ और वह पृथ्वी पर गिर पड़े। चारों ओर हल्ला मच गया और दामोदर चापेकर जिसने गोली चलाई थी वह वहीं बंदी बना लिया गया। चापेकर के इस कार्य में सहयोग उनके भाई बालकृष्ण चापेकर और एक अन्य नवयुवक ने दिया था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। तीनों पर हत्या का मुकदमा चला। उनका तीसरा साथी सरकारी गवाह बन गया व सारा भेद खुल गया। दामोदर चापेकर का एक तीसरा भाई भी था देवव्रत, जो अभी बालक ही था। जब उसे पता चला कि तीसरा व्यक्ति सरकारी गवाह बन गया है, तो उसका खून खौल उठा। उसने अपनी माँ से कहा कि वह उस व्यकि से बदला अवश्य लेगा। माँ ने उत्तर दिया कि मेरे दो फूल तो स्वतंत्रता के लिए बलिदान हो जाएंगे और तीसरे को मैं कुछ न होने दूंगी। देववत ने उत्तर दिया-"अदालत में जो कुछ हो रहा है, मैं सहन नहीं कर सकता। उसकी गवाही पर न जाने कितने क्रांतिकारी फांसी चढ़ा दिए जाएंगे।" अगले दिन देवव्रत ने भरी अदालत में उस सरकारी गवाह पर गोली चला दी। वह वहीं ढेर हो गया। देववत को बंदी बनाकर हत्या का मुकदमा चलाया गया। जज ने देवव्रत से पूछा, "क्या तुमने ही सरकारी गवाह की हत्या की है?" देवव्रत ने हाँ में उत्तर दिया। जज ने दूसरा प्रश्न किया-"लेकिन तुमने यह हत्या क्यों की?" "स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए लड़ने वाले क्रांतिकारियों के खिलाफ गवाही देने वाले देशद्रोही का यही अंजाम होना चाहिए"-देवव्रत ने उत्तर दिया। अंत में तीनों भाइयों को एक ही दिन, एक ही साथ फाँसी दे दी गई।
1. कमिश्नर रेण्ड की हत्या कब हुई?
2. तीसरा युवक जो कमिश्नर की हत्या में शामिल था, उसने क्या किया?
3. 'ढेर हो जाना' मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए। 4. जज ने देवव्रत से दूसरा सवाल क्या पूछा?
5. अंत में तीनों भाइयों का क्या अंजाम हुआ?
PLS ANS THIS FOR ME!
Answers
Answered by
1
Answer:
Explanation:
१. दामोदर हरि चाफेकर ने २२ जून १८९७ को कमिश्नर रेण्ड की हत्या हुई.
२. उनका तीसरा साथी सरकारी गवाह बन गया व सारा भेद खुल गया।
३. मुहावरा – ढेर हो जाना
मुहावरे का हिंदी में अर्थ – गिरकर मर जाना
वाक्य प्रयोग – शहर में दंगो के दौरान लाठी चलने से दो व्यक्ति ढेर हो गए।
४. "लेकिन तुमने यह हत्या क्यों की?" जज ने देवव्रत से दूसरा सवाल पूछा.
५.तीनों भाइयों को एक ही दिन, एक ही साथ फाँसी दे दी गई.
तुमने अछे सवाल पूछे
मेने पुरी कोशिश की हे ,
I hope this is helpful .
Answered by
0
- Explanation:
अगला ववकवयुदध राजनीवर्क, सामररक या आवथतक वहर्ों के चलर्ेनही ं, वरन पानी के
वलए
होगा।
Similar questions