1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दें
सच्चरित्र , दुनिया की समस्त संपत्तियों में श्रेष्ठ संपत्ति मानी गई है | पृथ्वी,आकाश, जल, वायु और अग्नि पंचभूतों से बना मानव शरीर मौत के बाद समाप्त हो जाता है किंतु चरित्र का अस्तित्व बना रहता है | बड़े-बड़े चरित्रवान ऋषि-मुनि , विद्वान , महापुरुष आदि इसका प्रमाण हैं | आज भी श्री राम , महात्मा बुद्ध , स्वामी विवेकानंद , स्वामी दयानंद सरस्वती आदि अनेक विभूतियां समाज में पूजनीय हैं | ये अपने सच्चरित्र के द्वारा इतिहास और समाज को नई दिशा देने में सफल रहे हैं | समाज में विद्या और धन के अर्जन की अति आवश्यकता रहती है किंतु चरित्र के अर्जन के बिना विद्या और धन भला किस काम का ? अत: विद्या और धन के साथ-साथ चरित्र का अर्जन अत्यंत आवश्यक है | यद्यपि लंकापति रावण वेदों और शास्त्रों का महान ज्ञाता और अपार धन का स्वामी था ,किंतु सीता हरण जैसे कुकृत्य के कारण उसे अपयश का सामना करना पड़ा । आज युग बीत जाने पर भी उसकी चरित्रहीनता के कारण उसके प्रति वर्ष पुतले बनाकर जलाए जाते हैं । चरित्रहीनता को कोई भी पसंद नहीं करता । ऐसा व्यक्ति आत्मशांति, आत्मसम्मान और आत्मसंतोष से सदैव वंचित रहता है । वह कभी भी समाज में पूजनीय स्थान नहीं ग्रहण कर पाता । जिस तरह पक्की ईंटों से पक्के भवन का निर्माण होता है उसी तरह सच्चरित्र से अच्छे समाज का निर्माण होता है । अतएव सच्चरित्र ही अच्छे समाज की नींव है ।
1. दुनिया की समस्त संपत्तियों में किसे सबसे श्रेष्ठ माना गया है *
(क) दुनिया की समस्त संपत्तियों में धन को श्रेष्ठ माना गया है
(ख) दुनिया की समस्त संपत्तियों में शौर्य को श्रेष्ठ माना गया है
(ग) दुनिया की समस्त संपत्तियों में सच्चरित्र को श्रेष्ठ माना गया है
(घ) उपर्युक्त सभी
2. रावण को क्यों अपयश का सामना करना पड़ा? *
(क) झूठ बोलने के कारण रावण को अपयश का सामना करना पड़ा
(ख) सीता हरण के कारण रावण को अपयश का सामना करना पड़ा
(ग) वेदों का ज्ञान होने के कारण रावण को अपयश का सामना करना पड़ा
(घ) उपर्युक्त सभी
3 . चरित्रहीन व्यक्ति सदैव किस से वंचित रहता है ? *
(क) धन से
(ख) वैभव से
(ग) आत्मशांति, आत्मसम्मान और आत्मसंतोष से
(घ) आत्मसम्मान से
4 . ‘श्रेष्ठ’ शब्द के सही अर्थ चुनिए | *
(क) श्रेष्ठ = बुरा
(ख) श्रेष्ठ = सबसे बढ़िया
(ग) श्रेष्ठ = चरित्र
(घ) श्रेष्ठ = पैसा
5. उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक चुनिए | *
(क) श्रेष्ठ संपत्ति : धन
(ख) श्रेष्ठ संपत्ति : वैभव
(ग) श्रेष्ठ संपत्ति : सच्चरित्र
(घ) वैभव।
Answers
Answered by
14
Explanation:
1. (ग) दुनिया की समस्त संपत्तियों में सच्चरित्र को श्रेष्ठ माना गया है।
२. (ख) सीता हरण के कारण रावण को अपयश का सामना करना पड़ा
३. (ग) आत्मशांति, आत्मसम्मान और आत्मसंतोष से
४. (ख) श्रेष्ठ = सबसे बढ़िया
५. (ग) श्रेष्ठ संपत्ति : सच्चरित्र
I hope it helps you.....
have a great day....
Answered by
3
Answer:
1.answer option is.. C..
2.answer option is..B..
3.answer option is..C...
4.answer option is..B..
5.answer option is..C...
Similar questions