Hindi, asked by naincycutie332, 16 days ago

1.निम्नलिखित गद्यांश पड़कर सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
बात उन दिनों की है जब लाल बहादुर शास्त्री छोटे थे ।एक दिन वे अपने सहपाठियों के संग पाठशाला से घर
की ओर लौट रहे थे। सब के सब आम के एक बाग के समीप से गुजरे । पेड़ों पर लटके पीले- पीले आम देखकर
बच्चों के मुँह में पानी भर आया ।बच्चों ने आपस में विचार किया और घुस गए बाग के अंदर। लेकिन लाल
बहादुर ने उनका साथ नहीं दिया ।सहपाठियों ने उन्हें भी अंदर चलने को कहा। इस पर उन्होंने जवाब दिया
यह तो चोरी हैं और मैं चोरी से तोड़े गए आम कदापि नहीं खा सकता।" इतना कहकर वे अकेले ही घर की
ओर चल दिए।
1 प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
क) बालक लाल बहादुर कहाँ जा रहे थे?
Answer :​

Answers

Answered by Smritybrsinliast
1

लाल बहादुर शास्त्री पाठशाला से घर आ रहे थे

Similar questions