1. निम्नलिखित मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग कीजिए---
नाक काटना
Answers
Answered by
245
Answer:
⚘ उत्तर :-
मुहावरा - नाक काटना
- ➺ बेइज्जत होना
- ➺ अपमानित करना
वाक्य प्रयोग -
- ➺ दोनो भाईयो में झगडा होने के कारण दोनो ने एक दुसरे की नाक काट ली ।
- ➺ परीक्षा मे नकल करते हुए रमेश को पकड कर अध्यापक ने उसकी नाक काट दी ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ अधिक जानकारी :-
मुहावरा -
मुहावरे अरबी भाषा का शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ अभ्यास करना होता है “जो शब्द अपने साधारण अर्थ को छोड़ कर विशेष अर्थ को व्यक्त करते है हिंदी मे ऐसे वाक्यांश को मुहावरा कहा जाता हैं।”
उदाहरण -
मुहावरा - नौ दो ग्यारह होना।
- ➺ अर्थ :- भाग जाना
- ➺ वाक्य प्रयोग :- पुलिस को देख कर चोर नौ दो ग्यारह हो गये।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ संबंधित अन्य प्रश्न
दाल में कुछ काला होना । वाक्य मे उपयोग करे
https://brainly.in/question/35022703
Answered by
15
प्रश्न:-
- निम्नलिखित मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग कीजिए---
- नाक काटना
उत्तर :-
- मुहावरा - नाक काटना
- ➺ बेइज्जत होना
- ➺ अपमानित करना
वाक्य प्रयोग:-
- मैंने अपने परीक्षा में कम अंक लाया और अपने माता-पिता का नाक कटवा दीया I
___________________________________________________________
Similar questions