Hindi, asked by swarassawant2009, 3 days ago

1. निम्नलिखित मुहावरों और लोकोक्तियों का प्रयोग करते हुए एक काल्पनिक घटनाक्रम की रचना कीजिए काला अक्षर भैंस बराबर, आँख का अंधा नाम नैनसुख, कलेजा मुँह को आना, (Applying) दूध का धुला होना, मुँह मीठा करना, टका सा जवाब देना, चार चाँद लगाना। ​

Answers

Answered by raiavinash063
0

Answer:

एक बार एक काला अक्षर भैंस के बराबर दौड़ रहा था। उसकी आँख का अंधापन नाम नैनसुख था। रास्ते में उसने एक व्यक्ति से पूछा, "भाईजी, मेरा कलेजा मुँह में आ रहा है। इसका क्या मतलब है?" व्यक्ति ने कहा, "यह तो बहुत अच्छा संकेत है कि तुम्हारा दूध का धुला हो गया है। तुम मुँह मीठा कर सकते हो।"

वह अपनी आँख का अंधापन दूर करने के लिए धूम्रपान करने लगा जिससे उसे थोड़ी सी सुध आयी। उसने अगले व्यक्ति से पूछा, "भाईजी, मेरे पास कोई टका सा जवाब नहीं है। मुझे क्या करना चाहिए?" व्यक्ति ने उसे बताया, "तुम चार चाँद लगा सकते हो।"

उसने अपनी आँख का अंधापन दूर करने के लिए कुछ समय धूम्रपान किया और तब वह एक विशाल बादल को छूता हुआ चार चाँद लगा देखा। उसका मुँह मीठा हो गया था। इससे उसने सीखा कि जीवन में समस्याओं का सामना करते समय सही निर्णय लेना बहुत ज़रूरी है

Similar questions