Hindi, asked by jatinchauhan7373, 3 months ago

1.निम्नलिखित में कौन सी रचना रांगेय राघव की नहीं है? *

1 point

टेढ़े-मेढ़े रास्त
विषाद मठ
मुर्दों का टीला
कब तक पुकारूं

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है, विकल्प...

➲ टेढ़े-मेढ़े रास्ते

व्याख्या:✎...

ऊपर दी गई चारों रचनाओं में से टेढ़े-मेढ़े रास्ते रांगेय राघव द्वारा रचित रचना नहीं है। टेढ़े मेढ़े रास्ते भगवती चरण वर्मा द्वारा द्वारा रचित उपन्यास है। शेष तीनों रचनाएं ‘विषाद मठ’,  ‘मुर्दों का टीला’ और ‘कब तक पुकारूं’ रांगेय राघव द्वारा रचित कृतियां हैं।

रांगेय राघव रांगेय राघव हिंदी के बहुमुखी प्रतिभाशाली रचनाकार थे, जो गैर हिंदी भाषी होते हुए भी उन्होंने हिंदी में अनेक अनमोल कृतियों की रचना की। रांगेय राघव का मूल नाम ‘तिरुमल्ले नंबाकम वीर राघवा आचार्य’ था। साहित्य क्षेत्र में उन्होंने अपना नाम रांगेय राघव रखा। उनका जन्म 17 जनवरी 1930 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ था और उनका निधन 12 सितंबर 1962 को हुआ ।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions