Hindi, asked by choudharyanmol2004, 7 months ago

1) निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लिखिए:-
खींच दो अपने खू से जीम पर लकीर,
इस तरफ आने पाए न रावण कोई।
तोड दो हाथ अगर हाथ उठने लगे,
छू न पाए सीता का दामन कोई।
राम भी तुम तुम्ही लक्ष्मण साथियाों
क) कविता में रावण किसको कहा गया है।
(1)
लंका के राजा को
(ii) भ्रष्ट नेताओं को
(iii) देश के शत्रुओं को
दामन का क्या अर्थ है?
(1) दमन करना (i) नष्ट करना
ग) कवि ने देश के लिए बलिदानी क्यों मांगी है?
(1)
देश की सीमाओं की रक्षा के लिए (ii) देश के विकास के लिए
आपसी प्रेम बढाने के लिए
घ) कवि ने सीता का नाम किस संदर्भ में लिया है?
(i) देश की जनता के लिए (ii) देश की धरती/सीमाओं के लिए
स्त्री जाति के लिए
(iii) आँचल​

Answers

Answered by shishir303
3

(क) कविता में रावण किसको कहा गया है।

► (iii) देश के शत्रुओं को

(ख) दामन का क्या अर्थ है?

► (iii) आँचल​

(ग) कवि ने देश के लिए बलिदानी क्यों मांगी है?

► देश की सीमाओं की रक्षा के लिए

(घ) कवि ने सीता का नाम किस संदर्भ में लिया है?

► देश की धरती/सीमाओं के लिए

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

‘कर चले हम फिदा’- कविता की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए उसका प्रतिपाद्य अपने शब्दों में लिखिए।

https://brainly.in/question/15028825

..........................................................................................................................................

(ग) 'कर चले हम फ़िदा' कविता में क्या संदेश दिया गया है

https://brainly.in/question/14567224

..........................................................................................................................................

कविता के आलोक में सैनिक के जीवन की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए भाव स्पष्ट कीजिए- ‘राम भी तुम, तुम्हीं लक्ष्मण साथियो।

https://brainly.in/question/15034859

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions