Geography, asked by ajadkumar, 11 months ago

1.
निम्नलिखित में से कौन मानव भूगोल का उपागम नहीं है ?
(A)
क्षेत्रीय विभिन्नता
(B)
स्थानिक संगठन
(C) मात्रात्मक क्रान्ति
(D)
अन्वेषण और वर्णन​

Answers

Answered by manjeshsingh0245
0

Answer:

the answer of your question is D

Answered by kirtisingh01
0

Answer:

स्थानिक संगठन मानव भूगोल का उपागम नहीं है

Explanation:

  • मानव भूगोल, भूगोल की प्रमुख शाखा हैं जिसके अन्तर्गत मानव की उत्पत्ति से लेकर वर्तमान समय तक उसके पर्यावरण के साथ सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता हैं। मानव भूगोल की एक अत्यन्त लोकप्रिय और बहु अनुमोदित परिभाषा है, मानव एवं उसका प्राकृतिक पर्यावरण के साथ समायोजन का अध्ययन।

  • मानव भूगोल में पृथ्वी तल पर मानवीय तथ्यों के स्थानिक वितरणों का अर्थात् विभिन्न प्रदेशों के मानव-वर्गों द्वारा किये गये वातावरण समायोजनों और स्थानिक संगठनों का अध्ययन किया जाता है। मानव भूगोल में मानव-वर्गो और उनके वातावरणों की शक्तियों, प्रभावों तथा प्रतिक्रियाओं के पारस्परिक कार्यात्मक सम्वन्धों का अध्ययन, प्रादेशिक आधार पर किया जाता है।

Similar questions