Business Studies, asked by jeet190276, 5 months ago

1. निम्नलिखित में से कौन सी एक आर्थिक क्रिया नहीं है?
(a) वस्तुओं का उत्पादन (b) वस्तुओं में व्यापार
(c) पेशेवर सेवा
(d) समाज सेवा​

Answers

Answered by khushivishwakarma691
3

Answer:

d) समाज सेवा

hope this will help you......

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित में से कौन सी एक आर्थिक क्रिया नहीं है?

(a) वस्तुओं का उत्पादन (b) वस्तुओं में व्यापार

(c) पेशेवर सेवा (d) समाज सेवा​

सही विकल्प है...

(d) समाज सेवा

व्याख्या :

निम्नलिखित में से समाजसेवा एक आर्थिक क्रिया नहीं है। समाज सेवा एक गैर आर्थिक क्रिया के अंतर्गत आती है। वस्तुओं का उत्पादन, वस्तुओं में व्यापार और पेशेवर सेवा तीनों आर्थिक क्रियायें है।

आर्थिक क्रियाओं से तात्पर्य उन क्रियाओं से होता है जो किसी पर आर्थिक लाभ यानी धन कमाने के उद्देश्य से की जाती है। वस्तुओं का उत्पादन धन लाभ हेतु, आर्थिक लाभ हेतु किया जाता है। वस्तुओं का व्यापार भी आर्थिक लाभ हेतु किया जाता है। कोई भी पेशेवर सेवा जैसे डॉक्टर, इंजीनियर अथवा वकील लोग लोग अपनी सेवाएं आर्थिक लाभ के बदले में देते हैं। समाज सेवा एक ऐसी क्रिया है, जो किसी आर्थिक लाभ हेतु नहीं की जाती बल्कि यह गैर आर्थिक लाभ हेतु की जाती है। इस क्रिया को करने के लिए भी धन की आवश्यकता होती है लेकिन ये धन दान या चंदे आदि के माध्यम से प्राप्त किया जाता है।

#SPJ2

Learn more:

ऐसे चार कार्यों के उदाहरण लिखिए जो आर्थिक और अनार्थिक क्रिया दोनों हो सकते हैं?

https://brainly.in/question/19884380

व्यवसाय एवं वातावरण में क्या सम्बन्ध है ?

https://brainly.in/question/33075996

Similar questions
Math, 2 months ago