Hindi, asked by study3185, 9 days ago

1. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबंध लिखें क) क्रिकेट मैच ख) भारतीय किसान​

Answers

Answered by kshrey2807
1

I think you should probably write for option A which is ' क्रिकेट मैच'

Answer:

क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के खेल से स्वास्थ्य और उत्साह तो बढ़ता ही है, साथ ही स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। क्रिकेट के खेल से इसके साथ-साथ आपसी एकता तथा भाईचारा का विकास भी होता है। विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समय समूचा विश्व जैसे एक परिवार ही बन जाता है और यह क्रिकेट के खेल की एक बड़ी उपलब्धि है।

भारत में सभी दूसरे खेलों के बजाय क्रिकेट मेरा सबसे पसंदीदा खेल है। मेरे स्कूल दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मेरे घर के सामने के पार्क में मेरी क्रिकेट खेलने की आदत है। क्रिकेट एक खेल है जिसकी शुरुआत ब्रिटेन में हुई, हालाँकि उसके बाद इसे कई देशों द्वारा खेला जाना लगा।दोनों टीमें बारी-बारी से बैटिंग करती है हालाँकि कौन पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा ये टॉस (सिक्के के उछाले जाने पर निर्भर करता है) निर्धारित करता है। विश्लेषकों के विचार से भारत में क्रिकेट दिन-प्रतिदिन एक मनोरंजक खेल बनाता जा रहा है।

जब कोई राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खेल होने वाला होता है तो इसमें अत्यधिक रुचि लेने वाले लोग इसके शुरु होने के एक हफ्ते पहले से ही उत्साह से भर जाते है। बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी इसको घर पर टीवी या न्यूज में देखने के बजाय इस खेल के ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराते है जिससे वो इसका स्टेडियम के अंदर से लुफ्त उठा सके। पूरी दुनिया में क्रिकेट खेलने वालों के देशों में हमारा देश सबसे प्रसिद्ध है।

Answered by yashdabasjgmailcom
1

Answer:

Both options are too important so I think I should write both essay I can do that both and send it

Similar questions