1. निम्नलिखित पंक्तियों की संदर्भसहित व्याख्या कीजिये-8x3
(क) जाति न पूंछो साधु कि, पूंछ लीजिये ज्ञान।
मोल करो तलवार कों, पड़ी रहन दो म्यान ।।
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लांगु पांय।
बलिहारि गुरू आपनो, गोबिंद दियो बताय॥
-1374
F
Answers
Answered by
0
Explanation:
भावार्थ: साधु से उसकी जाति मत पूछो बल्कि उनसे ज्ञान की बातें करिये, उनसे ज्ञान लीजिए। मोल करना है तो तलवार का करो म्यान को पड़ी रहने दो।
गुरू और गोबिंद (भगवान) एक साथ खड़े हों तो किसे प्रणाम करना चाहिए – गुरू को अथवा गोबिन्द को? ऐसी स्थिति में गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना उत्तम है जिनके कृपा रूपी प्रसाद से गोविन्द का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
Similar questions