1. निम्नलिखित प्रश्नों का दिए गए निर्देशानुसार उत्तर लिखिए-
(क) दिए गए शब्दों के संधि-विच्छेद कर संधि का नाम लिखिए-
(i) सुरेश्वर
(ii) सज्जन
(ख) दिए गए समस्त पदों का समास-विग्रह कर समास का नाम लिखिए-
() नवरत्न
(ii) नीलकंठ
(ग) दिए गए शब्दों को संधि-युक्त कर संधि का नाम लिखिए-
(i) इति+आदि
(ii) सदा+एव
Answers
Answered by
3
Answer:
संधि – संधि का शाब्दिक अर्थ है-मेल। अर्थात् जब दो निकटवर्ती ध्वनियाँ आपस में मिल जाती हैं और एक नया रूप धारण करती हैं तब उसे संधि कहते हैं; जैसे-सूर्य+ उदय-सूर्योदय।
यहाँ ‘सूर्य’ की अंतिम ध्वनि ‘अ’ तथा ‘उदय’ की प्रारंभिक ध्वनि ‘उ’ पास-पास आकर एक नया रूप ‘ओ’ बना रही हैं। इस परिवर्तन या विकार का नाम संधि है।
कुछ और उदाहरण –
रेखा + अंकित = रेखांकित
राका + ईश = राकेश
लोक + उक्ति = लोकोक्ति
पा + अन = पवन
अति + अंत = अत्यंत
Explanation:
hope it is helpful pls make me Brainlist
Similar questions