Hindi, asked by NamanAditya, 1 month ago

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए- (क) कवि को ईश्वर की रचना का अंत हो जाने का डर क्यों है?​

Answers

Answered by franktheruler
0

कवि को ईश्वर की रचना के अंत हो जाने का डर है क्योंकि आज चारों तरफ अत्याचार हो रहे है तथा लोग उन्हें रोक नहीं पा रहे है, पाप बढ़ रहे है

  • कवि कह रहे है कि आजकल हर इंसान डरा हुआ है क्योंकि धरती पर पाप बढ़ गए है । कवि सोच रहे है कि पता नहीं धरती माता इतने पाप कैसे सहन कर रही है?
  • ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है कि हे ईश्वर तू अपनी ममता की शक्ति से धरती के इस बोझ को समाप्त कर दे तथा अपनी बनाई हुई इस सृष्टि का नाश होने से बचा ले।
  • कवि कहते है अपने आस पास के दुखी लोगो की सहायता करना हमारा कर्तव्य है। हमें उन्हें सुखी बनाना है व आनंदित देखना है। उन्हें दुख रूपी कांटो से बचाना है।

#SPJ1

Similar questions