1)निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर
दीजिए---1x5=5
क) मुहावरों का प्रयोग करके रिक्त स्थान भरिए-
(1) आजकल के नेता----के लिए ही आम जनता को
भड़काते हैं।
(2)शेर को सामने देखकर उसका----आ गया।
(3)जब मैंने उससे किताब माँगी तो उसने मुझे-----दिया।
(ख)मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य लिखिए-
(1)गिरगिट की तरह रंग बदलना
(2)घोड़े बेचकर सोना
Answers
Answered by
11
1) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर :
क) मुहावरों का प्रयोग करके रिक्त स्थान भरिए-
(1) आजकल के नेता अपना उल्लू सीधा करने के लिए ही आम जनता को भड़काते हैं।
(2) शेर को सामने देखकर उसका कलेजा मुँह में आ गया।
(3)जब मैंने उससे किताब माँगी तो उसने मुझे अंगूठा दिखा दिया।
(ख)मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य लिखिए -
(1) गिरगिट की तरह रंग बदलना
- एक समान आदमी गिरगिट की तरह रंग नहीं बदलता |
(2) घोड़े बेचकर सोना
- घोड़े बेचकर सोना आर्थिक अव्यवस्था के जन्म का सबसे बड़ा कारन है |
आपको क्या जानने की ज़रुरत है ?
✰ आखिर मुहावरे क्यों ?
आजकल जीवन काफी नीरस हो गया है | इस नीरस जीवन के कुछ पल में मनोरंजन भाव लाने के हम अपने भाषा में प्रयोग करते है मुहावरे का | मुहावरे न सिर्फ विवादों में रस डालते है बल्कि कुछ ऐसे चीज़े समझा जाते है जो जीवन भर याद रहता है |
Similar questions