Hindi, asked by simransingh0645, 2 months ago

1.
.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (Answer the following questions)
(क) वन एवं उपवनों के फूल क्यों सूख गए थे?
(ख) सुदास का मन खुशी से क्यों नाच उठा? plz send me anwers​

Answers

Answered by bhatiamona
3

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

(क) वन एवं उपवनों के फूल क्यों सूख गए थे?

वन एवं उपवनों के फूल इसलिए सूख क्योंकि शीतकाल के दिन थे , और ऐसे समय में ठंठ के कारण पौधे पृष्पविहीन थे।वन-उपवन में उदासी छाई हुई थी। फूलों के अभाव में पौधे सुख गए थे |

(ख) सुदास का मन खुशी से क्यों नाच उठा?

उत्तर :  सुदास माली का मन खुशी से इसलिए नाच उठा क्योंकि , इतने उदास वातावरण में एक  सरोवर के मध्य कमल का फूल खिला हुआ था , यह देखकर  सुदास का मन खुशी से क्यों नाच उठा | ऐसा सुंदर फूल तो कभी उसके सरोवर में खिला ही नहीं था। सुदास उस फूल की सुंदरता पर मुग्ध हो उठा।

Similar questions