Hindi, asked by mk1462022, 9 months ago

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) विशेषण से तुम क्या समझते हो? उदाहरण सहित बताइए।
(ख) विशेषण के कितने भेद होते हैं?
(ग) प्रविशेषण की परिभाषा लिखिए।
(घ) परिमाणवाचक विशेषण किसे कहते हैं?
तुलना हेतु विशेषण की कितनी अवस्थाएँ बताई गई हैं? उनके नाम लिखिए तथा एक-एक उदाहरण भी बताइए।​

Answers

Answered by jaikumardhalod
2

1.वे शब्द जो संज्ञा सर्वनाम की विशेषता बताते हो उन्हें विशेषण कहते हैं ।

जैसे- खट्टे अंगूर ,मोटा आदमी

2.गुणवाचक विशेषण संख्यावाचक विशेषण परिमाणवाचक विशेषण सर्वनामिक विशेषण अर्थात विशेषण के मुख्यतः चार भेद होते हैं ।

,3.विशेषण विशेषण की विशेषता बताते हैं उसे प्रविशेषण कहते हैं ।जैसे -वह बहुत तेज दौड़ती है ।

4.जो विशेषण किसे संज्ञा सर्वनाम के परिमाण या नापतोल का बोध कराते हैं उसे हम परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं जैसे 2 किलो चीनी दे दो

5.तुलना हेतु विशेषण की दो अवस्थाएं बताई गई है ।

अनिश्चयवाचक परिमाणवाचक विशेषण और निश्चय वाचक परिमाणवाचक विशेषण ।

निश्चयवाचक परिमाणवाचक विशेषण के उदाहरण जैसे मुझे 2 किलो चीनी दे दो

अनिश्चयवाचक परिमाणवाचक के विशेषण जैसे मुझे कुछ पैसे दे दो

please mark me as brain list

Answered by coolnishkarshrajgupt
1

Explanation:

क- संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों की विशेषता (गुण, दोष, संख्या, परिमाण आदि) बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं। जैसे - बड़ा, काला, लंबा, दयालु, भारी, सुन्दर, कायर, टेढ़ा-मेढ़ा, एक, दो आदि।

ख- विशेषण के भेद - विशेषण के आठ भेद होते हैं। अब देखते हैं कि उपरोक्त विशेषणों को हम कैसे पहचानेंगे। 1) गुणवाचक विशेषण - जो विशेषण संज्ञा या सर्वनाम के रंग, रूप ,गुण, दोष,आकार-प्रकार या उसके गंध आदि का बोध कराते है,उसे गुणवाचक विशेषण कहा जाता है।

ग- प्रविशेषण - विशेषण की विशेषता बताना वाले शब्दों को प्रविशेषण कहते हैं । इसके मुख्य उदाहरण है - बहुत, ज्यादा, आदि । जैसे - यह साड़ी बहुत सुंदर है । इस वाक्य में बहुत प्रविशेषण है क्योंकि 'बहुत' सुंदर की विशेषता बात रहा है कि साड़ी कितनी सुंदर है ।

घ- ऐसे शब्द जो हमें किसी संज्ञा या सर्वनाम के नाप-तौल या मात्रा का बोध कराएं, वे शब्द परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं। जैसे : दो किलो चीनी, चार किलो तेल, थोड़े फल, एक लीटर दूध, एक तोला सोना, थोड़ा आटा आदि।

Similar questions