Hindi, asked by amitkhemka17, 4 months ago

1 निम्नलिखित पदयांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
चारों ओर गंदगी फैली, कूड़े- करकट का अंबार |
यह तो है बाहरी गंदगी, कर लो तुम इसका उपचार ।
मंत्र स्वच्छता का अपनाओ,स्वस्थ, सबल जीवन का दान ।
दूर करो गंदगी बच्चों, करो देशभर का कल्याण ।
दूर गंदगी होने से,खुशियों का संसार बसेगा
क) बाहरी गंदगी से कवि का क्या तात्पर्य है?
ख) स्वच्छता का मंत्र अपनाना हमारे जीवन के लिए क्यों महत्तवपूर्ण है?
ग) मृत्यु और निर्बल' शब्दों के विलोम शब्द छाँटिए ।
घ) उपचार शब्द का उपसर्ग और मूल शब्द बताइए |​

Answers

Answered by anushka121212
2

Explanation:

(i)बाहर की गंदगी से कवि का तात्पर्य कूड़ा व करकट है

(ii)स्वच्छता का मंत्र अपनाना हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि अगर हम आसपास सफाई रहे रखेंगे तो हम स्वस्थ रहेंगे और हमें इसी बीमारी से ग्रस्त नहीं होना पड़ेगा

(iii)मृत्यु-जीवन निर्बल- सबल

(iv)उक्त उपचार

उप+चार =उपचार

उपसर्ग उप

प्रत्य चार

hope this answer help you

Similar questions