Hindi, asked by tanmayavni, 10 months ago

1.निम्नलिखित शब्दों के प्रयोग द्वारा प्रेरणादायक कहानी का
निर्माण करें;-
विद्यालय, गुरुजी, बंदर डंडा, छुट्टी, रोटी ,पेड़, केला, ताली,
बच्चे, भूख
(80 - 100 words)

Answers

Answered by kunalsharma78144
10

Answer:

एक बार की बात है रामपुर के विद्यालय में एक अच्छे गुरु जी रहा करते थे जो बच्चों को बहुत प्यार करते थे वह मानते थे कि जो बच्चों को सामान्य ज्ञान से ज्यादा अध्यात्म पढ़ाया जाए तो वह एक महान व्यक्ति बन सकते हैं तो 1 दिन गुरु जी ने सारे बच्चों को छुट्टी वाले दिन रोटी खाने के बाद शाम को बुलाया और उन्हें अध्यात्म पढ़ाया और बाद में सभी बच्चों को प्रेम से केले बढ़ने लगे इतने में एक बंदर पेड़ से उछलकर और बच्चों के केले जीने लगा क्योंकि उसका बहुत भूख लग रही थी और गुरु जी ने सारे बच्चों को अपने पास बुलाया और उन्हें कहा कि बच्चों अब तुम केले कैसे लाओगे सारे बच्चे सोच में पड़ गए फिर एक बच्चे ने एक तरकीब लगाई कि जो हम नीचे से डंडा उस पर मारेंगे तो वह हमारी नकल कर सारे केले हम पर मरेगा यह सुनने के बाद उन्होंने उस पर डंडे मारे और उसने उन पर केले मारे और उन सबको केले मिल गई इस पर खुश होने पर बच्चों ने खूब तालियां बजाई।

Similar questions