(1) निम्नलिखित शब्दों के तत्सम रूप लिखिए :
(i) थिर
(ii) जथा
(iii) सदगुन
(iv) अघात
Answers
Answered by
5
दिए गए शब्दों के तत्सम रूप इस प्रकार होंगे.,
(i) थिर : स्थिर
(ii) जथा : यथा
(iii) सदगुन : सद्गुण
(iv) अघात : आघात
व्याख्या :
तत्सम = तत् + सम अर्थात जैसा है उस समान (ज्यों का त्यों)
ऐसे शब्द संस्कृत भाषा से अन्य भारतीय भाषाओं में बिना किसी परिवर्तन के ज्यों के त्यों ले लिये गए हैं। अधिकतर भारतीय भाषाओं का जन्म संस्कृत भाषा से हुआ है। जैसे कि हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला आदि इन भाषाओं में अनेक शब्द ऐसे है। जो संस्कृत भाषा से ज्यों के त्यों के लिए गए हैं। ऐसे शब्द तत्सम शब्द कहलाते है।
Similar questions