1. निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम और तद्भव शब्द छाँटकर अलग करें:
उलूक, उल्लू, उष्ट, ऊँट ,उज्ज्वल, उजाला, उत्थान, उठाना,एकत्र, इकट्ठा, उच्च, ऊँचा, कर्ण, कान।
तत्सम शब्द__________________
तद्भव शब्द__________________
2. निम्नलिखित शब्दों में से देशज और आगत शब्द छाँटकर अलग करें:
झटपट, गड़बड, तूफान, रिश्वत, अखबार, गाड़ी, पगड़ी, जूता, पैसा, रोड़ा, भिंडी, सिनेमा, टाई, हैट।
देशज शब्द __________________
आगत शब्द__________________
Answers
Answered by
2
Step-by-step explanation:
- 1 has taatsam..........
Answered by
0
1 . तत्सम शब्द– उलूक, उष्ट,उज्ज्वल, उत्थान, एकत्र, उच्च, कर्ण
तद्भव शब्द–उल्लू,ऊँट ,उजाला, उठाना,इकट्ठा, ऊँचा, कान
2.देशज शब्द–झटपट, गड़बड, तूफान, रिश्वत,पगड़ी, जूता,पैसा, रोड़ा, भिंडी,
आगत शब्द–सिनेमा, टाई, हैट
Explanation:
- तत्सम शब्द:
तत्सम का अर्थ होता है उसके समान ।
किसी भाषा के मूल शब्दों को तत्सम शब्द कहा जाता है।
- तद्भव शब्द :
प्रयोग किये जाने के बाद इन शब्दों का स्वरुप बदलता जाता है। यह स्वरुप मूल शब्द से काफी भिन्न हो जाता है। तत्सम शब्दों के इसी बदले हुए रूप को तद्भव शब्द कहा जाता है।
- देशज शब्द:
जो शब्द देशी भाषा में बोले जाते हैं परंतु उनकी उत्पति का ज्ञान न हो।
- आगत शब्द:
विदेश में बोले जाने वाले शब्द विदेशी व आगत शब्द कहलाते हैं।
Project code #SPJ3
Similar questions