1.निम्नलिखित दिए गए शब्दों की ध्वनियाँ अलग - अलग करके
लिखिए-
(i) भाषा
(ii) शेर
(iii) कमल
(iv) भारत
(V) सागर
(vi) पुस्तक
(vii) केला
(viii) माता
Answers
प्रश्न में दिये गये शब्दों की ध्वनियाँ अलग करने के लिये इस सारे शब्दों का वर्ण विच्छेद करते हैं। वर्ण-विच्छेद में बोल्ड अक्षर उस शब्द की ध्वनियाँ हैं।
(i) भाषा ▬ भ् + आ + ष् + आ (ध्वनि = आ, आ)
(ii) शेर ▬ श् + ए + र + अ (ध्वनि = ए, अ)
(iii) कमल ▬ क् + अ + म् + अ + ल् + अ (ध्वनि = अ, अ, अ)
(iv) भारत ▬ भ् + आ + र् + अ + त् + अ (ध्वनि = आ, अ, अ)
(V) सागर ▬ स् + आ + ग् + अ + र् + अ (ध्वनि = आ, अ, अ)
(vi) पुस्तक ▬ प् + उ + स् + त् + अ + क् + अ (ध्वनि = उ, अ, अ)
(vii) केला ▬ क् + ए + ल् + आ (ध्वनि = ए, आ)
(viii) माता ▬ म् + आ + त् + आ (ध्वनि = आ, आ)
Explanation:
ध्वनि भाषा की सबसे छोटी इकाई को कहा जाता है। जब हम कुछ भी बोलते हैं, तो हमारे मुँह से अनेक तरह की ध्वनियाँ निकलती हैं। इन ध्वनियों को जब हम लिपि के रूप में कागज पर लिखते हैं, तो वे वर्ण कहलाते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
वर्ण विच्छेद कोशिश का
https://brainly.in/question/6503066
═══════════════════════════════════════════
पद और शब्द में क्या अंतर है? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए|
https://brainly.in/question/15028330