1.
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए :
घर आता है वह आदमी।
(2) आज वहाँ मीना ने जाना है।
(3) वह बुद्धिमान स्त्री है।
(4) वृक्षों पर कोयल बोल रही है।
(5) उसे कितना आम चाहिए।
(6) बेटी तो पराया धन होता है न?
(7) सविता ने चंद्रिका को बुलायी।
(8) यह घर में कौन रहता है?
(9) रघुवीर को एक लड़की हुई है।
(10) मेरा नाम श्री मनोजकुमार है।
(11) आप यहाँ बैठो।
(12) वह बड़ा चालाक है।
(13) यद्यपि वह निधन है परंतु ईमानदार है।
(14) जो करेगा वह भरेगा।
(15) पुलिस के आते ही चोर दुम उठाकर भाग गया।
Answers
Answered by
5
Answer:
वह आदमी घर आता है।
आज मीना ने वहाँ जाना है
यह स्त्री बुद्धिमान है
कोयल वृक्षों पर बोल रही है
उसे कितने आम चाहिए
?
सविता ने चंद्रिका को बुलाया
इस घर में कौन रहता है
रघुवीर को एक लड़की हुई है
मेरा नाम श्री मनोज कुमार है
आप यहां बैठो
यद्यपि वह निधन है परंतु ईमानदार है
जो करेगा वही भरेगा
पुलिस के आते ही चोर दुम दबाकर भाग गए
Similar questions