1.
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके दोबारा लिखिए-
(क) कृपया कर हमारी बात भी मान लें।
a
(ख) दूध में कौन गिर गया?
(ग) मैं तुमको ही बुलाया था।
(घ) उसने एक दूध का पैकेट खरीदा।
(ङ) रोगी को गरम गाय का दूध पिलाओ।
(च) उसका प्राण-पखेरू उड़ गया ।
(छ) शरीर पर कई अंग होते हैं।
(ज) अभी तुम्हें प्लेट में रखकर आइसक्रीम देंगे।
(झ) मैंने माता जी के साथ जाना है।
(ञ) हम देर रात से भोजन खाते हैं।
(ट) तूफ़ानी हवा से अनेकों घर उड़ गए।
(ठ) प्रत्येक छात्रों को सूचना दे दो।
(ड) हमारी कपड़ा फट गई है।
(ढ) वह तो खाना खा चुके ।
(ण) हमने हमारा काम पूरा कर लिया है।
(त) उसकी तो तकदीर टूट गई।
(थ) उसे भारी दुख हुआ।
(द) बच्चे को शुद्ध गाय का दूध पिलाओ।
(ध) हर एक सदस्यों का यही मत था।
(न) यहाँ नहीं बैठो।
Answers
Answered by
2
Answer:
(क)कृपया करके हमारी बात भी मान लीजिए ।
(ख) दूध में क्या गिर गया?
( ग) मैनें तुमको ही बुलाया था।
(घ) उसने एक पैकेट दूध खरीदा।
(ङ) रोगी को गरम गाय की दूध पिलाओ।
(च) उसका प्राण-पखेरू हो गया ।
(छ) शरीर में कई अंग होते हैं।
(ज) अभी हम तुम्हें प्लेट में रखकर आइसक्रीम देंगे।
(झ) मुझे माता जी के साथ जाना है।
(ञ) हम रात को देर से भोजन करते हैं।
(ट) तूफ़ानी हवा के कारण अनेकों घर उड़ गए।
(ठ) प्रत्येक छात्रों को सूचना दे दो।
(ड) हमारे कपड़े फट गए है।
(ढ) उन्होनें खाना खा लिया।
(ण) हम सबने हमारा काम पूरा कर लिया है।
(त) उसकी तो तकदीर ही टूट गई।
(थ) उसे भारी दुख हुआ।
(द) बच्चे को शुद्ध गाय का दूध पिलाओ।
(ध) हर एक सदस्यों का यही मत था।
(न) यहाँ नहीं बैठो।
Similar questions