1. निम्नलिखित वाक्यों में सामासिक शब्दों को रेखांकित कर विग्रह कीजिए और लिखिए- i. मैं आजीवन तुम्हारे साथ रहने की कसम खाता हूँ। ii. भीष्म को मृत्युंजयी कहा जाता था। iii. अध्यापक ने छात्रों से स्वरचित कविता लिखने को कहा। iv. पापा ने राहखर्च के लिए सौ रुपये दिए हैं। V. ध्रुव पक्का ईश्वरभक्त था। vi. भक्त आनंदमग्न होकर नाच रहे हैं। vii. पवनपुत्र हनुमान में असीम शक्ति थी। viii. अकबर के नवरत्नों में बीरबल प्रमुख थे। ix. ग्राहक ने दुकानदार को बहुत खरी-खोटी सुनाई। । x. सभी महात्मा के उपदेश सुनने पहुंचे।
No answers have been given to this question yet :(
Similar questions