1.
निम्नलिखित विषयो में से किसी एक विषय पर निबन्ध लियो:-
(i) खेलों का महत्व
(ii) प्रात:काल का भ्रमण
(iii) विद्यार्थी और अनुशासन
Answers
Answer:
(ii) प्रातःकाल का भ्रमण
Explanation:
प्रातःकाल का भ्रमण अर्थात सुबह घूमना फिरना । प्रातःकाल अर्थात सुबह का माहौल कुछ और ही होता है । सुबह की वह शुद्ध हवा जिससे हमें बिलकुल ताजगी महसूस होती है, पत्तो पर की वो अोस की बूंदे तो मैं प्रफुल्लित कर देती है, और यदि प्रातःकाल में बगीचे में घूमना हो जाए तब तो दिन की बात ही कुछ और होती है।
ईश्वर ने यह सब बना कर मनुष्य के जीवन को एक मन्मोजा/ मनमोहक आनंद दिया है। मै रोज खुद घूमने जाती हूं, प्रातःकाल का भ्रमण पूरे दिन को खुशनुमा बना देता है, घूमना फिरना तो सबको पसंद होता है, लोग घूमने भी जाते है, परन्तु प्रातः घूमने का जो आनंद है वन कुछ और है। प्रातः भ्रमण करने से केवल आनंद ही नहीं बल्कि ताजगी और नम्रता और प्रेम का दिलचस्प और रोमांचक वातावण भी महसूस होता है।
तथा हूं सबको प्रातः भ्रमण करना चाहिए और इस कॉरोना काल में जब घर में बंद रहकर घुटन महसूस होता है, तब तो सब ५-६ बजे का भ्रमण आवश्यक है जिससे माना चिड़चिया या खराब महसूस ना हो।
plz follow me & yes mark me as brainlliest..!!❤️
thnx