Hindi, asked by vikramverma102002, 11 months ago

1
(ङ) निम्नलिखित में कौन-सा ग्रन्थ आदिकाल का है?
(i) सूरसागर
(ii) पद्मावत
(iii) बीसलदेव रासो (iv) आँसू​

Answers

Answered by Khushifed7
2

Answer:

1 answer is correct soorsagar

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है, विकल्प...

(iii) बीसलदेव रासो

Explanation;

बीसलदेव रासो ऊपर दिए गए ग्रंथों में से सबसे प्राचीन ग्रंथ है। बीसलदेव रासो पश्चिमी राजस्थान के के बेहद यशस्वी एवं प्रसिद्ध राजा थे। उनके ही जीवन पर आधारित बीसलदेव रासो नामक ग्रंथ की रचना की गई इस ग्रंथ के लेखक नरपति नाल्ह थे, जो अपनी वीर रस की रचनाओं के लिए विख्यात रहे हैं। ऊपर दिये गये विकल्पोंं में से जनता में से विश्व का सबसे प्राचीन ग्रंथ ग्रंथ है जो पंद्रहवीं शताब्दी के आसपास लिखा गया था। बाकी सारे ग्रंथ बीसलदेव रासो के बाद लिखे गए हैं।

Similar questions