Hindi, asked by stuhtikumari, 6 months ago

1. निश्चयवाचक ​स्वरनाम ​किसे कहते हैं ?

2. पुरुषवाचक ​स्वरनाम किसे कहा जाता है ​?

3. संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहा जाता है ??


yeh questions please solve it I am request. ​

Answers

Answered by hema387
1

Answer:

दूसरे शब्दों में- जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्र्चय का बोध होता है, उसे 'निश्र्चयवाचक सर्वनाम' कहते हैं। सरल शब्दों में- जो सर्वनाम निश्चयपूर्वक किसी वस्तु या व्यक्ति का बोध कराएँ, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- यह, वह, ये, वे आदि।

Answered by SoulfulStrings
35

\green{\bigstar} उत्तर \green{\bigstar}

१. निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

  • जो सर्वनाम किसी निश्चित वस्तु, व्यक्ति, स्थान अथवा घटना का बोध कराते हैं उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

  • जैसे :- यह , वह , इसे , उसका आदि ।

  • निश्चयवाचक सर्वनाम से समीपवर्ती या दूरवर्ती वस्तुओं और व्यक्तियों की ओर संकेत किया जाता है इसलिए इसे संकेतवाचक या निर्देशक भी कहा जाता है।

२. पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

  • क) वक्ता ( बोलने वाला ) , ख) श्रोता ( सुनने वाला ) , ग) जिसके विषय में बात की जाए - इन तीनों पुरुषों का बोध कराने वाले संज्ञा शब्दों के बदले में जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहा जाता है ।

  • जैसे :- मैं , हम , आप , वह आदि

३. संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

  • जो सर्वनाम शब्द किसी एक संज्ञा या सर्वनाम शब्द वाक्य में प्रयुक्त होकर किसी अन्य संज्ञा या सर्वनाम के साथ संबंध का बोध कराते हैं उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहा जाता है।

  • जैसे :- यहां - वहां , जिसका - उसका , जैसा - वैसा इत्यादि ।

  • जो जैसा करता है वह वैसा ही भरता है।
  • जिसकी लाठी उसकी भैंस ।
  • जैसी करनी वैसी भरनी ।

\green{\bigstar} कुछ अन्य जानकारी \green{\bigstar}

सर्वनाम : संज्ञा की पुनरुक्ति को रोकने के लिए उसके स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसे सर्वनाम कहा जाता है।

सर्वनाम के निम्नलिखित भेद :

  • १. पुरुषवाचक सर्वनाम
  • २. निश्चयवाचक सर्वनाम
  • ३. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  • ४. प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • ५. संबंधवाचक सर्वनाम
  • ६. निजवाचक सर्वनाम

कुछ और जानकारी प्राप्त करें :

  • सर्वनाम मे केवल ७. कारक होते हैं संबोधन कारक नहीं होता।

  • सर्वनाम का रूपांतर पुरुष, वचन और कारक के अनुसार होता है, जैसे - वह खाता है , वह खाती हैं ।

  • संज्ञा के सामान सर्वनाम के भी दो वचन होते हैं - एकवचन और बहुवचन।पुरुषवाचक और निश्चयवाचक सर्वनाम के अलावा अन्य सर्वनाम बहुवचन में एकवचन के समान रहते हैं।
Similar questions