Hindi, asked by mathslover49, 1 year ago

1. "नोट बंदी" के विषय पर दो मित्रों के बीच हुई बातचीत को लगभग 50 - 60 शब्दों में संवाद के रूप में लिखें ।​

Answers

Answered by whamwham
6

नोटबंदी मे अपने जुनून को बंद मत कीजिए

सरिता: हे रमेश​! तुम कहाँ जा रहे हो?

रमेश​: अरे सरिता! मै तो पास वाले नगर नौकरी ढूँडने जा रहा हूँ।

सरिता: क्यों? तुम्हे काम से निकाल दिया गया क्या?

रमेश​: नही, नही। मै खुद निकला हूँ। हमारे साहब काले धन से राज करते थें, और वही काला धन हमारी रोज़ी रोटी हुआ करती थी। प्रधान मंत्री ने जब विमुद्रीकरण को लागू किया, तब साहब की सारी चोरी पकड़ी गई और हमे पैसे मिलना बंद हो ग​ए। बच्चों को खिलाने के लिए दिन-रात एक करते लेकिन एक कौड़ी न मिलती। इसलिए छोड़ दिया और अब एक नई ज़िन्दगी जीऊंगा।

सरिता: वाह​, रमेश​। लगे रहो।

Answered by chlotrasuresh
0

Answer:

मैंने अपने दोस्त से नोटबंदी के बारे में बताया ।नोटबंदी इसलिए हुई थी क्योंकि जो दूसरे देश के जो लोग थे वे हमारे भारत देश में चलने वाले मुद्रा या नकली नोट बनाने वाली मशीन थे वे उस मशीन से नकली नोट बनाते थे और इंडिया में उनसे बम बारूद जैसे चीजें खरीदते थे जिससे इससे भारत को आर्थिक व्यवसाय में हानि होती थी

Similar questions