1. नैतिक मूल्यों का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
Explanation:
24.08.20…….
प्रिय रंजन,
आशा है कि तुम सकुशल होंगे। कई दिनों से तुम्हारा कोई समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। अतः पत्र पाते ही अवश्य लिखना। तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है ? मैं चाहूँगा कि तुम भी नैतिक मूल्यों से कभी समझौता नहीं करो। धन से कहीं अधिक मूल्यवान होते हैं नैतिक मूल्य, क्योंकि इन्हें अपनाकर जो सुख-शांति हमें प्राप्त होती है, वह करोड़ों रुपए नहीं दे सकते। धन और उच्च पद प्राप्त होने पर मिलने वाला सम्मान भी उस सम्मान और श्रद्धा के सामने तुच्छ है जो एक सच्चे, ईमानदार, परोपकारी व्यक्ति को प्राप्त होता है। सत्य के मार्ग पर चलने वाले के जीवन में भले ही कठिनाइयाँ होती हैं, संघषा। की अग्नि में उसे तपना होता है किंतु ये सब उसे व्यक्तित्व को कुंदन-सा दमका देते हैं। उसके जीवन में निर्भयता, निश्चिंतता होती है जो उसे मानसिक रूप से ही नहीं शारीरिक रूप से भी सक्षम और सबल बनाती है। जिसकी अंतरात्मा उससे प्रसन्न हो उसे फ़िर बाहर से प्राप्त प्रसन्नता की आवश्यकता ही नहीं रहती। नैतिक-मूल्यों पर चलने वाला व्यक्ति इसीलिए आत्मविश्वास और उत्साह से भरा रहता है।
करोगे।
तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा में,
तुम्हारा अग्रज,