Hindi, asked by arbindpandey189, 6 months ago

1.
"नाटक की कहानी बेशक भूतकाल या भविष्यकाल से संबद्ध हो, तब भी
उसे वर्तमान काल में ही घटित होना पड़ता है"- इस धारणा के पीछे क्या
कारण हो सकते हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
50

Answer:

नाटक

Explanation:

एक  नाटक किसी कहानी का चलता फिरता रूप होता है।  

दुनिया मैं हज़ारो कहानियाँ है.किसी भी देश की कहानी पैर नाटक तैयार किये जा सकते हैं।  

लेकिन उन कलाकारों को उस समय की वेशभूषा और केश सज्जा अभी उससे बीते हुए समय की रखनी होती है  

ऐसा इसीलिए क्यूंकि आज का दर्शक पहले से कही ज़्यादा जागरूक है  

एक बारीक सी गलती भी पकड़ लेता है  इसीलिए आज नाटकारो और फिल्मकारों को इस बात का बोहोत ध्यान रखना पड़ता है  

यहाँ तक की बोल चल का तरीका भी उसी कहानी के समय का ही रखना होता है ताकि कोई त्रुटि ना रह जाए  

नाटक या फिल्म बनाते समय नाटककार एक तरह से उसी समय को जीवित केर देते हैं.  

Similar questions