Math, asked by hiralalahirwar1778, 3 months ago

1. नादता अपना मा क इलाज क लए मुबइ आइ था।
8. पिता के छोटे भाई को मलयालम में चिट्टप्पन' कहा जाता है। (​

Answers

Answered by shishir303
0

1. नंदिता अपनी माँ के इलाज के लिए मुंबई आई थी।

➲ सही

✎...  नंदिता अपनी माँ के इलाज के लिए मुंबई आई थी। मुंबई आकर वे लोग अपने मामा के घर ठहरे। उसके मामा एक गंदी बस्ती में रहते थे। उसके मामा का घर एक कमरे का घर था। उसी कमरे में वह लोग खाना पकाते, नहाते और सोते। टॉयलेट बाहर था, जो बेहद बदबूदार और गंदा था। यह देखकर नंदिता को अपने गाँव का घर याद आता था। जहाँ पर उसके घर में एक आँगन और अलग रसोईघर तथा अलग-अलग कमरे थे। मुंबई का जीवन उसे अजीब सा लगा।

2.. पिता के छोटे भाई को मलयालम में चिट्टप्पन' कहा जाता है।

➲ सही

✎... मलयालम में पिता के छोटे भाई यानि चाचा को चिट्टप्पन कहा जाता है, तथा चाचा की पत्नी यानी चाची को कुजन्म्मा कहा जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions