Hindi, asked by enosh97, 1 year ago


1. नगरपालिका के क्या-क्या कार्य होते हैं ?पाठ में ऐसा क्यों कहा गया है कि नगरपालिका थी तो कुछ -
न- कुछ करती भी रहती थी ?

..i will mark brainliest 2 them who gives me answer​

Answers

Answered by ranyodhmour892
42

Explanation:

नगर पालिका एक प्रशासनिक इकाई होती है, जिसमें स्पष्ट रूप से परिभाषित क्षेत्र होता है और इसकी जनसंख्या भी अंकित होती है। आमतौर पर यह एक शहर, कस्बे या गांव, या उनमें से छोटे समूह रूप में होता है। एक नगरपालिका में प्रायः एक महापौर प्रशासनिक अधिकारी होता है, व इसके ऊपर नगर परिषद या नगरपालिका परिषद का नियंत्रण होता है। प्रायः नगरपालिका अध्यक्ष ही प्रशासनिक अध्यक्ष होता है।

भारत में, एक नगर पालिका अक्सर एक शहर के रूप में जाना जाता है। यह न तो एक ग्राम और न ही बड़े शहर के बराबर होता है, वरन उनके बीच का होता है। एक नगर पालिका 20,000 या उससे अधिक लोगों को मिलाकर बनता है, लेकिन अगर यह ५ लाख से अधिक जनसंख्या वाला हो जाता है तब एक नगर निगम बन जाता है।

FOLLOW ME

Answered by krishna210398
1

Answer:

नगरपालिका को भारतीय संविधान के अनुसूची 12 में वर्णित 18 विषयों पर कार्य करने का शक्ति प्राप्त है ।

विविध कार्यों को विविध समितियों के माध्यम से नगरपालिका अपना कार्य संचालित करती है ।

नगरपालिका आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए योजनाएं बनाने का कार्य तथा उन्हें क्रियान्वित करने की भी कार्य करती है ।

नगरपालिका समाज के पिछड़े वर्ग के विकास के लिए कार्य करती है विकलांगता मानसिक रूप से विचित्र लोगों के हितों की भी रक्षा करती है ।

नगरीय सुख- सुविधाओं सड़क, प्रकाश, पेयजल, सीवरेज एवं जनगणना इत्यादि की भी व्यवस्था करना भी नगरपालिका का कार्य है ।

Explanation:

नगरपालिका का कार्यकाल

नगरपालिका अपने पहले अधिवेशन की तारीख से 5 वर्ष तक अपने अस्तित्व में बना रहता है । किंतु, समय से पूर्व भी इस का विघटन किया जा सकता है । यदि इस का विघटन हो जाता है तो विघटन की तारीख से 6 माह के अंदर उसका पुनर्गठन हो जाना चाहिए । पुनर्गठित नगरपालिका, विघटित नगरपालिका के शेष कार्यकल तक कार्य करेगी ।

#SPJ2

Similar questions