Hindi, asked by tulsikbn7, 4 months ago

1. 'नववधू' शब्द कौन समास है ?

Answers

Answered by choubeytarkeshwar2
0

Answer:

karm daray samash

Explanation:

I hope it helps you

Answered by bhatiamona
1

नववधू' शब्द कौन समास है ?

'नववधू' में 'कर्मधारण्य समास' है।

'नववधू' का समास विग्रह इस प्रकार है।

नववधू : नव (नयी) है जो वधू

समास का नाम : कर्मधारण्य समास

व्याख्या :

कर्मधारण्य समास' की परिभाषा के अनुसार समास का वह रूप जिसमें दोनों पद में पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य से होता है और दोनों पदों में उपमान एवं उपमेय का संबंध होता है, वहाँ कर्मधारण्य समास होता है।

कर्मधारय समास के कुछ अन्य उदाहरण :

नीलकमल : नीला है जो कमल अथवा नीला कमल

पीतांबर : पीला है जो अंबर (पीला वस्त्र।

महात्मा : महान है जो आत्मा (महान आत्मा)

देहलता : देह रूपी लता

समास की परिभाषा :

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

समास के छः भेद होते हैं :

अव्यवीभाव समास

तत्पुरुष समास

कर्मधारण्य समास

बहुव्रीहि समास

द्विगु समास

द्वंद्व समास

#SPJ3

Learn more:

brainly.in/question/12855398

"भुजबल" समास का नाम क्या है?

brainly.in/question/54983983

'रामाश्रित' में कौन सा समास है?

1.अव्ययीभाव समास

2.कर्मधारय समास

3.तत्पुरुष समास

4.द्वंद्व समास

Similar questions