(1) ऑनलाइन हिंदी कक्षा छूट जाने पर दो मित्रों में हो रहे संवाद को 50 शब्दों में लिखिए।
Answers
ऑनलाइन हिंदी कक्षा छूट जाने पर दो मित्रों में हो रहे संवाद :
मित्र 1 : मोहन आज हिंदी की ऑनलाइन कक्षा में क्या पढ़ाया ?
मित्र 2 : तुमने आज कक्षा नहीं लगाई क्या ?
मित्र 1 : राहुल , आज मेरी हिंदी की कक्षा छुट गई ? मैं लगा नहीं पाया |
मित्र 2 : क्यों कहा हुआ था |
मित्र 1 : मेरे घर में आज नेटवर्क नहीं था , इंटरनेट अच्छे से नहीं चल रहा था , इसलि कारण मेरी कक्षा छुट गई |
मित्र 2 : मैं तुम्हें बता दूंगा क्या-क्या पढ़ाया |
मित्र 1 : धन्यवाद , मोहन |
मित्र 2 : कोई बात नहीं कभी-कभी हो जाते नेटवर्क की परेशानी , नहीं चल पता |
मित्र 1 : हाँ सही कह रहे हो , बहुत सी जगह है जहाँ पर नेटवर्क नहीं आता है |
मित्र 2 : बहुत से बच्चे तो ऑनलाइन के बारे में जानते भी नहीं है |
मित्र 1 : कक्षा में मेरे बारे में पूछा था क्या ?
मित्र 2 : पता नहीं , मैं भी थोड़ा लेट हो गया था , कक्षा के लिए |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/8008208
Sadak par Ghayal vyakti ko Dekhte Huye do Mitro ke beech samvad likhiye