1.ऑटो -रिक्शा चालकों की मनमानी एवं अनियमितता को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने हेतु अनुरोध करते हुए राज्य परिवहन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखिए ।
Answers
Answer:
aage bhi karke dekhe aage bhi photo ko karein please
Explanation:
and I hope help you
ऑटो -रिक्शा चालकों की मनमानी एवं अनियमितता को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने हेतु अनुरोध करते हुए राज्य परिवहन मंत्रालय के सचिव को पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है।
सेवा में
सचिव,
राज्य परिवहन मंत्रालय,
महाराष्ट्र राज्य।
दिनांक : 3/8/22
विषय : ऑटो -रिक्शा चालकों की मनमानी एवं अनियमितता को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने के लिए आवेदन हेतु।
माननीय
सचिव जी,
मै महाराष्ट्र के कल्याण , राम बाग क्षेत्र की निवासी हूं , मै आपका ध्यान हमारे क्षेत्र में चल रही ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी के प्रति आकर्षित करना चाहती हूं। वे लोग आए दिन मनमाना किराया वसूल करते है व दूर के स्थानों पर जाने के लिए तैयार नहीं होते। उनका व्यवहार भी ठीक नहीं है व बात करने का सलीका तो है ही नहीं। आपस में जब वे बातें करते है थोड़ी थोड़ी बात पर गाली गलौच करते है जो सुनने में अच्छी नहीं लगती। वे बात बात पर झगडा करने लग जाते है।
हम कल्याण क्षेत्र के सारे निवासी उनकी इस मनमानी व अनियमितता से परेशान हो गए है। हम सभी की ओर से आपसे प्रार्थना की जाती है कि ऑटो रिक्शा चालकों के इस व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए कोई ठोस कदम उठाए।
आशा है इस आवेदन को गंभीरता से लिया जाएगा।
सविनय,
क. ख. ग ।
#SPJ 2