Hindi, asked by maheshkesharwani641, 1 month ago

1 or 2 paragraph on mahatma gandhi in hindi​

Answers

Answered by superniranjanpln
1

Answer:

02 ओक्टोबर 1869 गुजरात के पोरबंदर गाँव में मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था।गांधीजी ने भारत की स्वतंत्रा का काफी अहम योगदान था।गांधीजी हमेशा अहिंसा के रास्ते पर चलते थे, वे लोगों से आशा करते थे की वे भी अहिंसा का रास्ता अपनाये।1930 दांडी यात्रा करके नमक सत्याग्रह किया था।लोग गाँधीजी को प्यार से बापू कहते है।गांधीजी ने अपनी वकालत की पढ़ाई लंदन से पूरी की थी।बापू हिंसा के खिलाफ थे। बापू अंग्रेजों के लिए काफी बड़ी मुश्किल बने हुए थे।आजादी में बापू के योगदान के कारण उन्हे राष्ट्रपिता का ओहदा दिया गया।बापू हमेशा साधारण सा जीवन जीते थे, वे चरखा चलाकर कर सूत बनाते थे और उसी से बनी धोती पहना करते थे।

Similar questions