Hindi, asked by anamika851, 11 months ago

1. पंछियों की चोंच किस प्रकार की है?
"हम पंछी उन्मुक्त गगन के"
कविता के आधार पर लिखिए।

Answers

Answered by radha6746
8

Answer:

पंछियों के चोच इस प्रकार है कि वह नीम की कड़वी निबोरी खा सकें मैं अपनी लाल रूपी चोच से तारी रूपी अनार के दानों को चुक सके अतः हमें उन्हें पिंजर बंद नहीं करना चाहिए अर्थात उन्हें स्वतंत्रता देनी चाहिए उन्हें अपने अधीन नहीं रखना चाहिए ताकि वह भी अपनी इच्छा से खुले आसमान में घूम सकें और शीतल जल पी सके और जो भी वह करना चाहे वह कर सके

please mark me as a brain list

Similar questions