Hindi, asked by yangmikim06, 4 months ago

1- पुलिंग शब्द का उदाहरण है ।

हाथी

नदी

गाय

बस

2- भाववाचक संज्ञा है ।

बूढ़ा

दिल्ली

हिमालय

नदी

3-भारत की राष्ट्र भाषा है ।

बांग्ला

हिन्दी

नेपाली

अंग्रेजी

4- पुष्प कैसा शब्द है ?

तत्सम

विदेशी

तत्भव

देशज

5- 'सोना' निम्न में से संज्ञा का उदाहरण है ।

द्रव्यवाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा

समूहवाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा

6 - 'म' ------ वर्ण का उदाहरण है ।

स्वर

स्पर्श

ऊष्म

मिश्र

7- मात्राओं के प्रकार हैं ।

दो

तीन

पाँच

सात

8- हिन्दी में व्यंजन वर्णों की संख्या है ।

22

10

33

44

9- 'स्पर्श' शब्द का विपरीत शब्द है ।

चुनना

छूना

अश्पर्श

नश्पर्श

10- 'एनेमिया' क्या है ?

आँखों की बिमारी है ।

पेट की बिमारी है ।

रक्त की कमी से होनेवाली बिमारी है ।

रक्त की अधिकता से होने वाली बिमारी है ।

11- दिव्या को क्या मह्सूस होता था ?

भूख में कमी

याददाश्त की कमी

थकान

बेचैनी

12- आदमी लड़की को छोड़ कर कहाँ चला गाया ?

घुमने

बच्चे को उठाने

खान खाने

सोने के लिए

13- आसमान से गड़गडाती बिजली किसपर आ गिरी थी ?

खंभे पर

पेड़ पर

पोस्टर पर

कौवे पर

14- खंभा, पेड़ कहाँ खड़े थे ?

विद्यालय में

जंगल के पास

समुद्र के किनारे

झील के किनारे

15- बगीचा में चिड़िया बैठी थी ।

जमीन पर

गुलब की टहनी पर

छत पर

टिले पर

16- माधवदास चिड़िया से क्या चहता था ?

वह वहाँ खुब गाये

पेड़ों पर झूमें

वह वहीं रह जए

वह वहाँ से भाग जए

17- 'चिलम औंधी होना' किसका प्रतिक है ?

सूरज के डूबने का

सूरज के चमकनें का

दिन उगने का

रात होने का

18- पहाड़ को किन रुपों में दर्शाया गाया है?

संध्या के रूप में

किशान के रूप में

एक पहरेदार के रूप में

एक बच्चे के रूप में

19- हिमालय का दामाद कहा गाया है ।

नदी को

सागर को

पहाड़ को

झरनों को


Excuse me ... guys , who knows Hindi.. , actually I don't know Hindi so I need ur help and plss note that this is a worksheet of cl - 7 ... CBSE iam just trying to help my friends cousin... so plss help me .... I will mark you the BRAINLIEST if u can help me ..... thx..


Answers

Answered by saregama22
0

Ch udna hai apko mere se

Answered by 92jitendra
1

Answer:

1- हाथी

2- बूढ़ा

3- भारत की कोई राष्ट्र भाषा नहीं है राजभाषा हिंदी है

4- तत्सम

5- द्रव्य वाचक संज्ञा

6- स्पर्श ( check kr lena )

7-

8- 33

9- अस्पर्श

10- रक्त की कमी से होने वाली बीमारी

11- यहां से आखिरी तक के प्रश्न आपकी पाठ्य पुस्तक में हैं

Similar questions