Hindi, asked by hkarthikvinay, 3 months ago

1. पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पत्र लिखिए ।

Answers

Answered by latabara97
7

Answer:

सेवा में,

पुलिस निरीक्षक महोदय

थाना ‘अ-ब-स’

विषय : चोरी की शिकायत

महोदय

निवेदन है कि गत 29 मार्च को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।

अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।

नाम -:

तारिख -:

please mark BRAINLIST ANSWER

Similar questions