1.‘प्रेमचंद के फटे ज
ूते’ व्यंग्य पाठ में प्रेमचंद ने अपनी फोटो ख ंचवाली, परंतु
ले क
कभी ऐसा न करता, क्यों ?
Answers
Explanation:
मुझे माफ करना मुझे आपका प्रश्न समझ नहीं आ रहा है
प्रश्न " प्रेमचंद के फटे जूते" व्यंग्य पाठ में प्रेमचंद ने अपनी फोटो खिंचवाली परन्तु लेखक कभी ऐसा न करता, क्यों?
उत्तर" प्रेमचंद के फटे जूते " व्यंग्य पाठ में प्रेमचंद ने अपनी फोटो खिंचवाली परन्तु लेखक कभी ऐसा न करता क्योंकि लेखक के अनुसार प्रेमचंद की फोटो का महत्व नहीं पता परंतु उन्हें पता है।
• लेखक हरिशंकर परसाई जी के पास प्रेमचंद की एक तस्वीर है जिसने उन्होंने सिर पर मोटे कपड़े की टोपी पहनी हुई है।
• पैरों में उन्होंने केनवास के जूते पहने हुए है, दाएं पैर का जूता ठीक है परन्तु बाएं पैर के जूते से पैर की उंगली बाहर निकली हुई है।
•लेखक कहते है कि लोग फोटो खिंचवाने के लिए कोट भी उधार के लेते है, इनसे जूते तक उधार न लिए गए।
• लेखक यह भी कहते है कि प्रेमचंद ने फटे जूते के माध्यम से इस बनावटी दुनिया पे व्यंग्य कसा है।