Hindi, asked by sssanthappanwelcome, 11 months ago

1. 'पार नज़र के पाठ के लेखक कौन हैं?

Answers

Answered by satishsinghhut
13

Jayant Vishnu narlikar

Answered by roopa2000
0

Answer:

'पार नज़र के पाठ के लेखक जयंत विष्णु नार्लीकर हैं.

Explanation:

'पार नज़र के' के लेखक 'जयंत विष्णु नार्लीकर' हैं। प्रस्तुत पाठ में वैज्ञानिक कल्पना शक्ति का सहारा लिया गया है। पृथ्वी से अलग एक दुनिया और भी है जहाँ जीवन  है। पाठ में मंगल ग्रह और उसमें रह रहे लोगों के बारे में चर्चा की गई  है।

छोटू को सुरंग में जाना माना था  क्योंकि वह बहुत छोटा था इसलिए। वहां कई प्रकार के यंत्र  थे जो बहुत संवेदनशील थे। वह यंत्रों  के बारे में नहीं जानता था। आम आदमी को उस सुरंग के रास्ते में जाने की इजाजत नहीं थी। कुछ खास लोग ही इस सुरंगनुमा रास्ते का इस्तेमाल कर सकते थे। सुरंग के रास्ते में सिक्योरिटी पास वाले लोग ही जा सकते थे। इन लोगों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता था। छोटे के पास न तो प्रशिक्षण था और न ही वह कुछ विशेष लोगों की गिनती में आता था। इसी कारण उसे सुरंग में जाने की इजाजत नहीं थी।

पाठ के लेखक के सम्बन्ध में जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।

https://brainly.in/question/32155029

https://brainly.in/question/24703558

Similar questions