1. प्रभु जाति की अवधारणा किसने प्रस्तुत की।
Answers
Answered by
1
O प्रभुत्व जाति की अवधारणा किसने प्रस्तुत की?
► प्रभुत्व जाति की अवधारणा एम ए श्रीनिवासन ने प्रस्तुत की थी।
एमएनश्रीनिवासन यानी मैसूर नरसिंहाचार्य श्रीनिवासन एक प्रसिद्ध समाजशास्त्र शास्त्री थे। उन्होंने भारत में विशेषकर दक्षिण भारत में जाति प्रथा संबंधित तत्वों पर गहन शोध किया और उन्होंने प्रबल यानी प्रभुत्व जाति की अवधारणा प्रस्तुत की। इस अवधारणा के अनुसार “यदि कोई जाति संस्कृति, रीति-रिवाजों, भाषा, वेशभूषा, व्यवसाय आदि जैसे कारकों के कारण किसी क्षेत्र विशेष में अपना प्रभुत्व रखती है, तो अन्य वर्ग की जातियां भी उसी की संस्कृति, रीति-रिवाज, भाषा और वेशभूषा जैसे प्रवृत्तियों का अनुसरण करने का प्रयत्न करती हैं।”
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions