1 प्रश्न 1. अंडे देनेवाले जानवरों की क्या विशेषता होती है? a) उनके शरीर पर बाल होते हैं b) उनके कान बाहर से दिखाई देते हैं c) उनके कान बाहर से दिखाई नहीं देते और उनके शरीर पर बाल भी नहीं होते हैं d) उनके शरीर पर बालों एवं रंगो के कारण अलग - अलग प्रकार के डिजाइन या पैटर्न बने होते हैं
Answers
उतर :- C) उनके कान बाहर से दिखाई नहीं देते और उनके शरीर पर बाल भी नहीं होते हैं l
व्याख्या :-
बच्चे देने वाले जानवर :-
- कान दिखाई देते हैं l
- शरीर पर बाल होते हैं l
- जैसे :- हाथी , बिल्ली , भैंस , गाय , ऊंट , चूहा आदि l
अत, हम कह सकते है कि, जिन जानवरों के कान दिखाई देते हैं तथा शरीर पर बाल होते हैं, वे बच्चे देते हैं ।
अंडे देने वाले जानवर :-
- कान दिखाई नहीं देते हैं l
- शरीर पर बाल नहीं होते हैं l
- जैसे :- मुर्गी , चिड़िया , मोर , कबूतर , छिपकली , मेंढक आदि l
और, जिन जानवरों के कान बाहर दिखाई नहीं देते हैं तथा उनके शरीर पर बाल नहीं होते हैं, वे अण्डे देते हैं ।
इसलिए विकल्प (C) सही उतर है ll
यह भी देखें :-
if bed bugs live in beds where do cockroaches live
https://brainly.in/question/42527798
सही विकल्प होगा...
➲ c) उनके कान बाहर से दिखाई नहीं देते और उनके शरीर पर बाल भी नहीं होते हैं
⏩ अंडे देने वाले प्राणी ‘अंडज’ जीव कहलाते हैं। सरीसृप वर्ग के सभी प्राणी अंडज होते हैं, यानि ऐसे वर्ग के प्राणी स्तनधारियों को भाँति सीधे बच्चों को जन्म नही देकर अंडे देते है, जिसमें से इनका नया बच्च विकसित होता है। उदाहरण के लिये कबूतर, मुर्गी और अन्य पक्षी वर्ग, छिपकली, साँप तथा सभी सरीसृप वर्ग के प्राणी अंडज होते हैं।
अंडज प्राणियों के शरीर पर बाहरी रूप से कान नही होते बल्कि इनके कान आंतरिक रूप शरीर के अदंर बने होते है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○