Hindi, asked by rubygupta242253, 9 months ago

(1)
प्रश्न 2. (i) रेखांकित पदबंध का नाम छाँटिए- सुकुमारी परिश्रमी और होशियार है।
(क) विशेषण पदबंध
(ख) क्रिया पदबंध
(ग) सर्वनाम पदबंध
(घ) संज्ञा पदबंध​

Answers

Answered by harshitchauhan720871
12

विशेषण पद बंद

Hope this will help you

----

Answered by rihuu95
0

Answer:

दिए गए प्रश्न-" रेखांकित पदबंध का नाम छाँटिए- सुकुमारी परिश्रमी और होशियार है।"का सही विकल्प है-

(क) विशेषण पदबंध

Explanation:

पदबंध के विषय में और जानकारी के लिए हमे इन विश्यो की जानकरी होनी चाहिए-

'पदबंध' -

कई पदों के योग से बने वाक्यांशो को, जो एक ही पद का काम करता है, 'पदबंध' कहते है।

'पदबन्ध' की परिभाषा इस प्रकार दी है- वाक्य के उस भाग को, जिसमें एक से अधिक पद परस्पर सम्बद्ध होकर अर्थ तो देते हैं, किन्तु पूरा अर्थ नहीं देते- पदबन्ध या वाक्यांश कहते हैं।

जैसे-

(1) सबसे तेज दौड़ने वाला छात्र जीत गया।

विशेषण पदबंध-

वह पदबंध जो संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बतलाता हुआ विशेषण का कार्य करे, विशेषण पदबंध कहलाता है।

दूसरे शब्दों में- जब एक से अधिक पद मिलकर विशेषण पद का कार्य करें, तो उसे विशेषण पदबंध कहा जाता हैं।

  1. सुकुमारी परिश्रमी और होशियार है।
  2. तेज चलने वाली गाड़ियाँ प्रायः देर से पहुँचती हैं।
  3. उस घर के कोने में बैठा हुआ आदमी जासूस है।

Similar questions