(1)
प्रश्न 2. (i) रेखांकित पदबंध का नाम छाँटिए- सुकुमारी परिश्रमी और होशियार है।
(क) विशेषण पदबंध
(ख) क्रिया पदबंध
(ग) सर्वनाम पदबंध
(घ) संज्ञा पदबंध
Answers
Answered by
12
विशेषण पद बंद
Hope this will help you
----
Answered by
0
Answer:
दिए गए प्रश्न-" रेखांकित पदबंध का नाम छाँटिए- सुकुमारी परिश्रमी और होशियार है।"का सही विकल्प है-
(क) विशेषण पदबंध
Explanation:
पदबंध के विषय में और जानकारी के लिए हमे इन विश्यो की जानकरी होनी चाहिए-
'पदबंध' -
कई पदों के योग से बने वाक्यांशो को, जो एक ही पद का काम करता है, 'पदबंध' कहते है।
'पदबन्ध' की परिभाषा इस प्रकार दी है- वाक्य के उस भाग को, जिसमें एक से अधिक पद परस्पर सम्बद्ध होकर अर्थ तो देते हैं, किन्तु पूरा अर्थ नहीं देते- पदबन्ध या वाक्यांश कहते हैं।
जैसे-
(1) सबसे तेज दौड़ने वाला छात्र जीत गया।
विशेषण पदबंध-
वह पदबंध जो संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बतलाता हुआ विशेषण का कार्य करे, विशेषण पदबंध कहलाता है।
दूसरे शब्दों में- जब एक से अधिक पद मिलकर विशेषण पद का कार्य करें, तो उसे विशेषण पदबंध कहा जाता हैं।
- सुकुमारी परिश्रमी और होशियार है।
- तेज चलने वाली गाड़ियाँ प्रायः देर से पहुँचती हैं।
- उस घर के कोने में बैठा हुआ आदमी जासूस है।
Similar questions