1. प्रश्नों के उत्तर लिखिए- (Answer the following questions.)
(क) जरासीम को मॉस्को में काम क्यों नहीं मिल रहा था?
(ख) जरासीम ने चैगोर की प्रशंसा किन शब्दों में की?
(ग) शारोब का स्वभाव कैसा था? वह अपने बूढ़े नौकर को हटाकर दूसरे नौकर को रखने के
क्यों नहीं था?
(घ) चैगोर ने अपने मालिक से बूढ़े नौकर के विरुद्ध कौन-कौन-से तर्क प्रस्तुत किए?
(ङ) बूढ़ा नौकर और उसकी पत्नी आपस में क्या बातचीत कर रहे थे? उनकी बातचीत को
कौन सुन रहा था?
(च) जरासीम किस बात की कल्पना करके काँप उठा? उसकी मनोदशा का वर्णन कीजिए।
Answers
(क) जरासीम को मॉस्को में काम क्यों नहीं मिल रहा था?
➲ जरासीम को मॉस्को में काम इसलिए नहीं मिल जाता क्योंकि मॉस्को में जहाँ वह पहले काम करता था, वहाँ से नौकरी छोड़ आया था। उसके मालिक ने उसकी जगह दूसरे व्यक्ति को रख लिया और उसे किसी दूसरी जगह काम नहीं मिला।
(ख) जरासीम ने चैगोर की प्रशंसा किन शब्दों में की?
➲ पाठ के एकदम अंत में जरासीम ने चौगोर ने प्रशंसा करते हुए कहा, चौगोर मेरे दोस्त, सुनो मैं तुम्हें बहुत धन्यवाद देता हूँ कि तुमने मुझे नौकरी दिलाई परंतु मैं यह नौकरी नहीं कर सकता।
(ग) शारोब का स्वभाव कैसा था? वह अपने बूढ़े नौकर को हटाकर दूसरे नौकर को रखने के क्यों नहीं राजी था?
➲ शारोब का स्वभाव दयालु था। वह अपने बूढ़े नौकर को हटाकर दूसरे नौकर को रखने के लिए इसलिए राजी नहीं था क्योंकि उसका नौकर पिछले 15 वर्षों से उसके पांच ईमानदारी से काम करता था और वह बुढ़ापे में अपने बूढ़े नौकर को असहाय नहीं छोड़ना चाहता था
(घ) चैगोर ने अपने मालिक से बूढ़े नौकर के विरुद्ध कौन-कौन-से तर्क प्रस्तुत किए?
➲ चैगोर ने अपने मालिक से बूढ़े नौकर के विरुद्ध अनेक तर्क दिए। चैगोर ने मालिक से कहा कि बूढ़ा नौकर बहुत खराब काम करता है। वह समय पर कभी भी कमरा साफ नहीं करता और जिस दिन रात को पहरा देने की बारी आती है, उस दिन वह अपने घर पर जाकर सो जाता है, क्योंकि उससे ठंड सहन नहीं होती। उसके कारण पुलिस से झगड़ा करना पड़ सकता है।
(ङ) बूढ़ा नौकर और उसकी पत्नी आपस में क्या बातचीत कर रहे थे? उनकी बातचीत को कौन सुन रहा था?
➲ बूढ़ा नौकर अपनी पत्नी से स्वयं को नौकरी से निकाले जाने के संबंध में बातें कर रहा था। वह कह रहा था कि मालिक ने उसे यहाँ से जाने को कह दिया है और कल से दूसरा नौकर आएगा। उसकी बातचीत को जरासीम सुन रहा था।
(च) जरासीम किस बात की कल्पना करके काँप उठा? उसकी मनोदशा का वर्णन कीजिए।
➲ जरासीम इस बात की कल्पना करके काँप उठा कि वह एक बूढ़े दंपत्ति के निराश्रित होने का कारण बन रहा है। उसके कारण एक बूढ़े व्यक्ति को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है, और उन्हे न जाने कितनी मुसीबत का काम करना पड़े। इस बात की कल्पना करके वह काँप उठा और वह व्यथित होकर कुछ देर तक पागल सा खड़ा रहा। यह पाप अपने सर पर नहीं ले सकता था, इसलिए उसने नौकरी ना करने का निश्चय कर लिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○